एलजी का वी30 स्मार्टफोन यूरोप में लांच
Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2017 | 

सियोल। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने यूरोप में वी30 स्मार्टफोन लांच किया। इस स्मार्टफोन का वजन सिर्फ 158 ग्राम है और इसमें 6 इंच का डिस्प्ले लगा है।
समाचार एजेंसी योनहाप ने रविवार को अपने रिपोर्ट में बताया कि यह स्मार्टफोन इटली में शुक्रवार को ही लांच हो गया था लेकिन यह जर्मनी, स्पेन और पोलैंड में दिसंबर के अंत तक लांच होगा।
कंपनी ने कहा कि वह पहली बार यूरोप के मोबाइल विक्रेताओं के जरिए वी सीरीज के स्मार्टफोन बेच रहे हैं।
स्मार्टफोन इंडस्ट्री में वी30 का कैमरा अब तक का सबसे एडवांस्ड कैमरा है, जिसमें एफ1.6 अपर्चर युक्त ड्यूअल लेंस का रियर कैमरा है।
(आईएएनएस)
[@ अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद]
[@ भूलकर भी ना करें ये 4 काम, रूठ जाएगी मां लक्ष्मी]
[@ आखिर क्यों करती हैं लडकियां Break-up]