लेनोवो का के6 पॉवर स्मार्टफोन 31 जनवरी को होगा लांच
Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2017 | 

नई दिल्ली। चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने मंगलवार को के6 पॉवर स्मार्टफोन के 4जीबी वाले संस्करण को भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा की। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि 4 जीबी रैम वाले के6 पॉवर स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये होगी, जबकि के6 पॉवर स्मार्टफोन का 3 जीबी वाला वर्जन 9,999 रुपये में पहले से उपलब्ध है। के6 पॉवर स्मार्टफोन 31 जनवरी को 12 बजे दोपहर लांच होगा।
इस फोन की स्क्रीन 5 इंच की है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ओक्टाकोर प्रोसेसर, 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस फोन के 3 जीबी वाले संस्करण में सोनी आईएमएक्स258 सेंसरयुक्त 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा, वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का आगे का कैमरा, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है तथा 4,000 एमएएच की बैटरी है।
(आईएएनएस)
[@ उम्र साढे चार साल: कंठस्थ रामायण, नौवीं दाखिला!]
[@ गर्ल्स के उत्साह, उमंग और उत्सव में खिली दिल की धडक़न]
[@ जियो 4जी सिम काम न करे तो आजमाएं ये टिप्स]