businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत के टेबलेट बाजार में 94 फीसदी की संवृद्धि के साथ शीर्ष पर लेनोवो

Source : business.khaskhabar.com | Nov 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lenovo tops indian tablet market with 94 percent growth 275042नई दिल्ली। भारतीय टेबलेट पीसी बाजार में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जहां सालाना चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है वहां ‘लेनोवो’ के कारोबार में पिछली तिमाही के मुकाबले 94 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही, इसकी बाजार में हिस्सेदारी 20.3 फीसदी हो गई है। यह जानकारी मार्केट रिचर्स फर्म सीएमआर ने सोमवार को दी।

यूनिट शिपमेंट के मामले में टेबलेट पीसी बाजार में ‘एसर’ 16 फीसदी हिस्सेदारी के साथ देश में सरे स्थान पर है।

सीएमआर के प्रमुख विश्लेषक नरिंदर कुमार के मुताबिक एक बाद के बाद टेबलेट कॉरपोरेट के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र में भी टेबलेट पीसी के उपयोग में बढ़ोतरी होने जा रही है। बी2बी सेल्स यानी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बीच खरीद-बिक्री के मामले में शिक्षा प्रमुख क्षेत्र रहा है। साथ ही, 2017 की तीसरी तिमाही में इस क्षेत्र में कारोबार की तेज रफ्तार की वजह भी शिक्षा ही रही है।

विश्लेषक के अनुसार लेनोवो के कारोबार में बढ़ोतरी का कारण अगस्त में ‘नमो ई-टैब टेबलेट सहाय योजना ’ के तहत उसके टेबलेट की बिक्री की योजना रही है।
(आईएएनएस)

[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ आइए मिलते हैं दुनियां की अजीबो-गरीब महिलाओं से]


[@ जानिए, कौनसी है देश की सबसे महंगी मोटरसाइकिलें]