लेईको ने 3 सुपरफोन, ड्राइवरलेस कार पेश किए
Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2016 | 

बीजिंग। इंटरनेट और प्रौद्योगिकी की बहुराष्ट्रीय कंपनी, लेईको ने बुधवार
को तीन सुपरफोन, टेलीविजन सेटों की श्रृंखला और दुनिया के पहला कांसेप्ट
सुपरकार पेश किया।
इन तीन स्मार्टफोन के नाम ली2, ली2 प्रो और ली
मैक्स 2 है। ये यूएसबी टाइप सी ऑडियो पोर्ट से लैस हैं, जिससे उच्च
गुणवत्ता की आवाज आती है।
लेईको ली2 एक 5.5 इंच का फुल एचडी
डिस्प्ले वाला फोन है, जिसमें मीडियाटेक का हेलियो एक्स 20 ट्राई क्लस्टर
डेका कोर प्रोसेसर लगा है। यह 3जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता से
लैस है।
इस फोन का पीछे का कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और आगे का
कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें एलइडी फ्लैश लगे हैं और इसकी बैटरी क्षमता
3,000 एमएएच है, जो तेज चार्जिंग के लिए उपलब्ध है। यह डिवाइस वीओएलटीई
नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
लेईको ली2 प्रो में मीडियाटेक का हेलियो
एक्स 25 डेका कोर प्रोसेसर है, जो 4 जीबी रैम और 32 जीबी और 64 जीबी के
इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसका पिछला कैमरा 21 मेगापिक्सल का है और
आगे का कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
ये सभी सुपरफोन एंड्रायड मार्समैलो ऑपरेङ्क्षटग सिस्टम पर आधारित हैं, जिसके ऊपर लेईको का कस्माइज यूजर इंटरफेस ईयूआई 5.5 चढ़ा है।
लेईको
ने इस मौके पर अपने सुपरकार कांसेप्ट लीसी का अनावरण किया। इसे दुनिया का
पहला ड्राइवरविहीन कार बताया जा रहा है। यह फेसियल रिकॉगनिशन, इमोशन
रिकॉगनिशन, सिस्टम रिकॉगनिशन और रोड रिकॉगनिशन तकनीक से लैस है।
लेईको ने इसके अलावा तीन चौथी पीढ़ी के सुपर टीवी भी लांच किए, जिनके स्क्रीन आकार 50 इंच और मोटाई 9.9 मिलीमीटर हैं।
(IANS)