लइको ने 5 जुलाई से दूसरे फ्लैश सेल की घोषणा की
Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2016 | 

नई दिल्ली। चीन की इंटरनेट कंपनी लइको ने पांच जुलाई से दूसरे फ्लैश सेल की घोषणा की है।
एलई2 और एलई मैक्स2 का यह फ्लैश सेल फ्लिपकार्ट और एलईमॉल डॉट कॉम पर होगा। कंपनी ने पंजीकरण प्रक्रिया 28 जून से शुरू कर दी है।
सुपरफोन एलई2 और एलई मैक्स2 के प्रथम फ्लैश सेल में मंगलवार को 61 हजार से अधिक सुपरफोनों के लिए खरीदारी के आदेश मिले, जिससे कंपनी ने 78.6 करोड़ रुपये कमाए।
(आईएएनएस)