लार्सन एंड टुब्रो को मध्यप्रदेश में मिला 5,704 करोड़ का ठेका
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2018 | 

मुंबई। लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) ने सोमवार को कहा कि उसकी निर्माण शाखा को मध्यप्रदेश में जल व अपगामी प्रशोधन कार्य के लिए 5,704 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
एल एंड टी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दाखिल विनियामक रिपोर्ट में कहा, ‘‘इस परियोजना में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की ओर से मिले इंदिरा सागर प्रोजेक्ट-पारवती फेज-1 और फेज-2 और कालीसिंध फेज-1 माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन स्कीम के दो प्रमुख ऑर्डर शामिल हैं।’’
कंपनी को दूसरा ठेका मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित की तरफ से बक्सवाहा बहु ग्रामीण जल आपूर्ति स्कीम के कार्यान्वय कार्य का मिला है।
(आईएएनएस)
[@ ये है भारत की सबसे महंगी शादियां]
[@ राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा]
[@ महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट का दिलचस्प तरीका]