businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कुलीन लालभाई को नियुक्त किया गया अरविंद स्मार्टस्पेसेज का अध्यक्ष

Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kulin lalbhai appointed president of arvind smartspaces 765056अहमदाबाद। भारत की अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनियों में से एक, अरविंद स्मार्टस्पेसेज लिमिटेड (एएसएल) ने आज घोषणा की कि संजय लालभाई 3 नवंबर, 2025 से कंपनी के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे देंगे। बोर्ड ने कुलीन लालभाई को कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त करने को भी मंजूरी दे दी। 
संजय लालभाई ने एएसएल की स्थापना के बाद से ही इसकी रणनीतिक दिशा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और रियल एस्टेट क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम के रूप में इसके विकास और प्रतिष्ठा में योगदान दिया है। उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व ने एएसएल की मज़बूत नींव और मूल्यों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 
इस घोषणा पर संजय लालभाई ने कहा, "अरविंद स्मार्टस्पेसेस के बोर्ड में शामिल होना और इसकी शुरुआत से लेकर एक विश्वसनीय रियल एस्टेट ब्रांड बनने तक के सफ़र का साक्षी बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं अपनी टीम की प्रतिबद्धता और अपने ग्राहकों व हितधारकों के अटूट समर्थन के लिए उनका आभारी हूं। 
कंपनी की उत्तराधिकार नियोजन प्रक्रिया के एक भाग के रूप में और नेतृत्व में निरंतरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, मैंने कंपनी के अध्यक्ष और गैर-कार्यकारी निदेशक के पद से हटने का निर्णय लिया है। हम भविष्य के लिए अच्छी स्थिति में हैं, और मुझे विश्वास है कि कुलीन और प्रबंधन टीम सभी के लिए स्थायी, दीर्घकालिक मूल्य सृजन जारी रखेंगे।" 
इस परिवर्तन के बाद, कुलीन लालभाई, जो वर्तमान में उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, कंपनी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। व्यवसाय की अपनी गहरी समझ और सिद्ध नेतृत्व क्षमताओं के साथ, कुलीन लालभाई एएसएल को विकास और नवाचार के अगले चरण में ले जाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। 
अरविंद स्मार्टस्पेसेज के चेयरमैन, कुलीन लालभाई ने कहा, "मैं अपने पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि अरविंद स्मार्टस्पेसेज में हमने जो कुछ भी हासिल किया है, उसके पीछे उनकी प्रेरणा रहे हैं। उनकी दूरदर्शिता और मार्गदर्शन ने ही हमें रियल एस्टेट क्षेत्र में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक बनाया है। 
विकास के एक नए चरण में प्रवेश करते हुए, मैं कमल सिंघल, प्रियांश कपूर और पूरी टीम के साथ मिलकर इस मज़बूत नींव को और मज़बूत बनाने और कंपनी को उद्देश्य और महत्वाकांक्षा के साथ आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।"

[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]