businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कार्बन आंध्र प्रदेश में करेगी 200 करोड रूपए का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 karbonn to invest 200 crore in AP, Must Read  नई दिल्ली। घरेलू मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी कार्बन सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत तिरूपति में विनिर्माण कारखाना लगाने में 200 करोड रूपए निवेश करेगी। तिरूपति, आंध्रप्रदेश में मोबाइल हैंडसेट व इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण इकाई की नींव पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी।

इस विनिर्माण इकाई या परिसर में कार्बन के अलावा माइक्रोमैक्स, सेल्कॉन व लावा जैसी कंपनियों की विनिर्माण इकाइयां भी होंगी। कार्बन के चेयरमैन सुधीर हसीजा ने कहा, हम तिरपति में एकीकत इकाई स्थापित कर रहे हैं जो अगले साल सितंबर से शुरू होगी। इसकी क्षमता 5,00,000 इकाई प्रति माह होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी इस इकाई में 200 करोड रूपए निवेश करेगी और शुरू में इसमें 2,000 कर्मचारी होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले वषोंü में कलपुर्जे सहित सभी उपकरण यहां बनने लगेंगे।

कार्बन का एक कारखाना नोएडा में है जहां फीचर फोन बनाए जाते हैं। कंपनी हरियाणा में एक और कारखाना लाग रही है। उल्लेखनीय है कि सैमसंग जैसी अंतरराष्ट्रीय व माइक्रोमैक्स तथा स्पाइस जैसी घरेलू कंपनियों की भारत में असेंबली इकाइयां हैं।