businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेएसडब्ल्यू पेंट्स का नया विज्ञापन: स्वतंत्रता दिवस पर दिल की आँखों से तिरंगा देखने का संदेश

Source : business.khaskhabar.com | Aug 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jsw paints new ad message to see the tricolor with the eyes of the heart on independence day 744121मुंबई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने एक नया विज्ञापन अभियान शुरू किया है, जो राष्ट्रीय ध्वज को महसूस करने के एक नए दृष्टिकोण को सामने लाता है। यह अभियान, जो कंपनी के 'थिंक ब्यूटीफुल' के मूल विचार पर आधारित है, एक भावनात्मक कहानी के माध्यम से सुंदरता को देखने के पारंपरिक तरीकों से परे जाने का संदेश देता है। 
टीबीडब्ल्यूए इंडिया द्वारा परिकल्पित इस फिल्म में, एक दृष्टिबाधित पिता और उसके बेटे के बीच एक मार्मिक पल को दर्शाया गया है। बेटा जेएसडब्ल्यू पेंट्स एक्वाग्लो का उपयोग करके एक हस्तनिर्मित तिरंगा पेंटिंग बनाता है। वह अपने पिता का हाथ पेंटिंग पर फिराता है, जिससे वे स्पर्श और भावना के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज का अनुभव कर सकें। यह फिल्म एक गहरे संदेश के साथ समाप्त होती है: "ख़ूबसूरती, जो दिल की आंखों से भी देखी जा सके!" 
जेएसडब्ल्यू डेकोरेटिव पेंट्स के सीईओ आशीष राय ने कहा कि यह अभियान दर्शाता है कि सच्ची सुंदरता भावनाओं और मानवीय जुड़ाव में निहित है। उन्होंने कहा कि कला और रंग कैसे एकता और भावनाओं को जगा सकते हैं, यह कहानी इसी का सार है। टीबीडब्ल्यूए इंडिया के सीईओ गोविंद पांडे ने बताया कि इस फिल्म में खूबसूरती की अमूर्त अवधारणा को एक व्यक्तिगत अनुभव में बदलने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि दृष्टिहीन पात्र को लेना एक रचनात्मक निर्णय से कहीं बढ़कर था, यह सच्चाई के प्रति उनकी प्रतिबद्धता थी।

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]