जे.के. सीमेंट का मुनाफा 60.85 करोड़ रुपये बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2016 | 

नई दिल्ली। जे.के. सीमेंट ने शनिवार को कहा कि उसका मुनाफा 2016-17 की पहली तिमाही में बढक़र 60.85 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का मुनाफा 1.05 करोड़ रुपये था।
कंपनी का पहली तिमाही में संचालन से कुल आय बढक़र 897.76 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष 2015 की समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 816.14 रुपये थी।
(आईएएनएस)