राजस्थान में जियो का दबदबा बरकरार, दिसंबर माह में 2.73 लाख ग्राहक जोड़े!
Source : business.khaskhabar.com | Feb 24, 2024 | 

- कुल 2.62 करोड़ ग्राहकों के साथ जियो राजस्थान में नंबर एक स्थान पर
जयपुर।
रिलायंस जियो ने राजस्थान में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया है। जियो ने
राजस्थान में 31 दिसंबर, 2023 तक 2.62 करोड़ ग्राहकों का आधार हासिल किया
है। इस बड़े ग्राहक आधार के साथ जियो राजस्थान में नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर
के स्थान पर बरकरार है। ट्राई के द्वारा जारी रिपोर्ट अनुसार, दिसंबर 2023
महीने में जियो ने राजस्थान में कुल 2.73 लाख नए उपभोक्ताओं को जोड़ा और
अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों से बेहतर प्रदर्शन किया। दिसंबर 2023 में भारती
एयरटेल और बीएसएनएल ने क्रमशः 1.11 लाख ग्राहक और 21,000 ग्राहक जोड़े।
वहीं, वोडाफोन आइडिया ने राजस्थान में 1.24 लाख मौजूदा ग्राहक खो दिए।
राजस्थान
का कुल वायरलेस सेवा का ग्राहक आधार 31 दिसंबर 2023 तक बढ़कर 6.60 करोड़
पहुंच गया है और इस महीने में कुल ग्राहक आधार 2.80 लाख तक बढ़ा है। ट्राई
की रिपोर्ट के अनुसार, जियो राजस्थान में 2.62 करोड़ ग्राहकों के साथ शीर्ष
पर है, जिसके बाद भारती एयरटेल 2.30 करोड़, वोडाफोन आइडिया 1.10 करोड़ और
बीएसएनएल की ग्राहक संख्या 56.60 लाख रही। जियो राजस्थान के सभी जिलों को
जोड़ने वाला एकमात्र 4जी और 5जी नेटवर्क है। वहीं, जियो एयर फाइबर सेवाएं
राजस्थान के 43 शहरों में शुरू हो चुकी है और अब 20,000 से अधिक ग्राहक इस
सेवा का लाभ ले रहे है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]
[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]
[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]