businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मार्च तक जियो के10 करोड ग्राहक:फिच रेटिंग

Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jio may have 10 crore customers by march fitch rating 144907नई दिल्ली। मुफ्त वॉयस और डेटा सेवा के बूते रिलायंस इंफोकॉम के ग्राहकों का आंक़डा मार्च 2017 तक 10 करोड तक हो सकता है। फिच रेटिंग के निदेशक नितिन सोनी का यह कहना है। उन्होंने हालांकि कहा कि जब रिलायंस अपने ग्राहकों से शुल्क वसूलने लगेगी तब शायद उसके ग्राहकों की संख्या घटने लगेगी।

सोनी ने बीटीवीआई को दिए साक्षात्कार में कहा,हमारा मानना है कि जियो ने मुफ्त वॉयस और डेटा सेवा देकर बेहद सटीक रणनीति अपनाई है। वर्तमान में उनके 5.2 करोड से लेकर 5.5 करोड तक ग्राहक हैं और मार्च के अंत तक यह संख्या बढकर 10 करोड हो सकती है। लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि ये सेवाएं मुफ्त है। तो जब तक यह मुफ्त होगा तब तक एयरटेल या आइडिया का ग्राहक भी मुफ्त में जियो सिम का इस्तेमाल करेगा। लेकिन जब जियो 1 अप्रैल से शुल्क वसूलने लगेगी तो कई उससे छिटक जाएंगे। इससे जियो के ग्राहक 5 से 10 फीसदी तक कम हो सकते हैं।

सितंबर में जियो ने अपनी सेवाओं की शुरूआत की थी और शुरू में 31 दिसंबर तक इसकी वॉयस और डेटा सेवाएं मुफ्त थी, जिसे अब 31 मार्च 2017 तक बढा दिया गया है। (आईएएनएस)