businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओडिशा के 200 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध जियो 5जी सर्विस नेटवर्क

Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jio 5g service network available in more than 200 cities of odisha 562653भुवनेश्वर। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि जियो 5जी सर्विस अब सभी जिला मुख्यालयों के साथ-साथ ओडिशा के 200 से अधिक प्रमुख शहरों और कस्बों में उपलब्ध है।

जियो के एक प्रवक्ता ने कहा, जियो राज्य में मोबाइल यूजर्स के लिए पसंदीदा ऑपरेटर है और सबसे पसंदीदा प्रौद्योगिकी ब्रांड है, और यह लॉन्च ओडिशा के लोगों खासकर युवाओं के लिए जियो की निरंतर प्रतिबद्धता का एक वसीयतनामा है।

उन्होंने कहा कि पूरे ओडिशा में 5जी सर्विस को तेज गति से शुरू करके, जियो का लक्ष्य ओडिशा में अपने 5जी कवरेज को मजबूत करना और यूजर्स को प्रौद्योगिकी के परिवर्तनकारी लाभ प्रदान करना है।

वर्तमान में, जियो यूजर्स इन सभी शहरों, कस्बों और गांवों में जियो वेलकम ऑफर का आनंद ले सकते हैं, जिसके तहत बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस प्लस स्पीड पर असीमित डेटा प्रदान किया जा रहा है।

--आईएएनएस

[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]