सर्राफा व्यापारियों की बुध को देशव्यापीे हडताल
Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2016 | 

जयपुर। देशभर में 10 फरवरी को ज्वैलर्स और सर्राफा व्यापारी हडताल पर रहेंगे। राजस्थान में भी सर्राफा व्यापारियों ने 10 फरवरी को हडताल की घोषणा की है। राजधानी जयपुर में जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी और जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन इस ह़डताल में शामिल होंगे। यह हडताल दो लाख या उससे ज्यादा कीमत की ज्वैलरी खरीदने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य करने के विरोध में की जा रही है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने ज्वैलरी ट्रेड में काले धन के प्रवाह को रोकने के लिए 1 जनवरी से यह नया नियम लागू किया था। लेकिन ज्वैलर्स इसका विरोध कर रहे हैं। ज्वैलर्स का कहना है कि अभी देश में पैन कार्ड बेहद कम लोगों के पास हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में तो पैनकार्ड की लोगों को जानकारी ही नहीं है। इसलिए अभी यह नियम लागू करना व्यवहारिक नहीं है। हालांकि सरकार ज्वैलर्स के तर्क से सहमत नजर नहीं है।