businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जौहरियों की हडताल 18 दिन बाद खत्म

Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jewellers end their 18day long strike 22608नई दिल्ली। आम बजट में सोना, हीरा तथा अन्य कीमती रत्न जडित चांदी के आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाए जाने का विरोध कर रहे जौहरियों ने शनिवार को 18 दिनों से चली आ रही हडताल खत्म कर दी।
ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ), ऑल बुनियान एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीबीजे) और जेम्स ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात के बाद हडताल खत्म करने का फैसला किया। जीजेएफ के अध्यक्ष श्रीधर जीवी ने बताया, वित्त मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि कोई इंस्पेक्टर राज नहीं होगा और हम इस संदर्भ में अधिसूचना की उम्मीद कर रहे हैं।
लंबे विचार-विमर्श के बाद हमने हडताल खत्म करने का फैसला किया। वित्त मंत्री ने 2016-17 के आम बजट में सोने और चांदी के रत्न जडित आभूषणों पर एक प्रतिशत की दर से उत्पाद शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया। इसके बाद दो मार्च से ही देश में अधिकांश आभूषण कारोबारियों के प्रतिष्ठान बंद हैं। आभूषण विक्रेता और कारोबारी दो लाख रूपये और इससे अधिक के लेनदेन पर स्थायी खाता संख्या (पैन) का उल्लेख अनिवार्य किए जाने का भी विरोध कर रहे हैं।
इस बीच विरोध प्रदर्शन करने वाले आभूषण विक्रेताओं को शांत करने की कोशिश के तहत वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कारीगरों और शिल्पकारों को उत्पाद शुल्क नहीं देना होगा और न ही उन्हें इसके लिए पंजीकरण लेने की आवश्यकता है। हालांकि, चेन्नई से प्राप्त बाजार भाव के अनुसार चांदी छड प्रति किलो 37,865 रूपये पर बंद हुई जबकि स्टैण्डर्ड सोना (प्रति 10 ग्राम) 29,400 रूपये पर बंद हुआ। खुदरा 22 कैरेट जेवराती सोने का भाव 2749 रूपये प्रति दस ग्राम बोला गया।