businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेट की काठमांडू-दिल्ली के लिए अतिरिक्त उडानें

Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jet airways to operate extra flights on delhi kathmandu route 65900काठमांडू। जेट एयरवेज ने नेपाल और भारत के बीच सेवाएं सामान्य होने की घोषणा की है जिसके तहत अक्टूबर से रोजाना पांच उडानें शुरू की जाएंगी। विमानन कंपनी ने कहा कि वह काठमांडू से दिल्ली के बीच रोजाना तीन उडानें उपलब्ध कराएगी जबकि काठमांडू-मुंबई के लिए रोजाना दो उडानें उपलब्ध होंगी।

पिछले साल अगस्त में कंपनी ने नेपाल की उडानों की संख्या कम कर दी थी और रोजाना केवल तीन उडानें संचालित की जा रही थीं। जेट एयरवेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोलिन न्यूब्रोन्नर ने कहा, नेपाल जेट एयरवेज के लिए एक प्रमुख रणनीतिक बाजार है। नेपाल से आनेवाले विद्यार्थियों और श्रद्धालुओं की संख्या बढती जा रही है।

17 अगस्त को लचीले,पारदर्शी किराए...

विमानन कंपनी ने इसके अलावा नेपाल स्थित राजनयिक मिशनों और नेपाली प्रवासियों को ध्यान में रखते हुए शार्ट हॉलिडे पैकेज पेश करने की भी योजना बनाई है। कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि वह 17 अगस्त को लचीले और पारदर्शी किराए की शुरूआत करेगी। जेट ने नेपाल में 2004 में अपनी सेवाओं की शुरूआत की थी। यात्रियों की संख्या के संदर्भ में जेट एयरवेज 2015 में दूसरे नंबर पर रही और इसमें 18.86 फीसदी की कमी देखी गई। पिछले साल जेट एयरलाइंस में 3,11,666 यात्रियों ने यात्रा की। (आईएएनएस)