नई दिल्ली। निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने 10 लाख टिकटें 25 फीसदी छूट पर बेचने की पेशकश की है। कंपनी इकनामी श्रेणी की ये टिकटें घरेलू रूटों पर सीमित अवधि के लिए बेच रही है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह पेशकश 27 मई से 30 मई तक होगी और इनके जरिए 15 जून से 15 अक्टूबर तक यात्रा की जा सकती है।