जेट,स्पाइसजेट में होड,1499रूपए में हवाई यात्रा
Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2015 | 

नई दिल्ली। सस्ते भाडों वाली एयरलाइन स्पाइसजेट के बाद बुधवार को जेट एयरवेज ने एक हफ्ते तक अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उडानों पर सस्ते किराए की स्कीम लांच की. नई स्कीम के मुताबिक कुछ घरेलू उडानों पर मात्र 1499 रूपये में यात्रा की जा सकती है।
जेट एयरवेज के मुताबिक 20 जुलाई से 15 अक्टूबर तक यात्रा करने के लिए बुध से एक हफ्ते तक बुकिंग कराई जा सकती है। घरेलू उडानों पर सस्ते दर पर टिकट के साथ-साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय उडानों जैसे लंदन, टोरंटो, दक्षिण-पूर्व के देशों और कई खाडी देशों की यात्रा पर इस ऑफर सेल का फायदा उठाया जा सकता है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल यात्रा डॉट कॉम के प्रेसिडेंट शरत ढल का मानना है कि इन स्कीमों के माध्यम से कंपनियां ऑफ सीजन के दौरान अपनी सेल को बढाने की कोशिश कर रही हैं।
जेट एयरवेज और स्पाइसजेट के सेल ऑफर से पहले कुछ घंटों में ही उनके टिकटों की बिक्री में लगभग 283 फीसदी की इजाफा हुआ है। जेट एयरवेज से पहले स्पाइसजेट ने 3 दिन तक 1,899 रूपये में घरेलू यात्रा के लिए टिकट बुकिंग का ऑफर दिया था। इस ऑफर की बुकिंग कराने की अवधि को बढाते हुए स्पाइसजेट ने भी किराए में और कटौती करते हुए अब सभी करों समेत 1,499 रूपये में यात्रा करने का प्रस्ताव दिया है।