businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेपी इंफ्राटेक को केंसिंग्टन बुलेवार्ड अपार्टमेंट प्रोजेक्ट के पांच और टॉवरों की ओसी मिली

Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jaypee infratech gets oc for five more towers of kensington boulevard apartment project 775188नई दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड ने आज अपने हाउसिंग प्रोजेक्ट 'केंसिंग्टन बुलेवार्ड अपार्टमेंट्स' के पांच और टावरों के लिए ओसी (ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट - OC) मिलने घोषणा की। इन पांच टॉवरों (1, 5, 6, 12, और 14) में कुल 423 यूनिट हैं। इन यूनिटों के लिए OC मिलने के साथ जेपी इंफ्राटेक को अब कुल 31 टॉवरों के लिए OC मिल चुकी है, जिनमें कुल 3135 यूनिट्स हैं, और जो कुल डिलीवरी का पांचवां हिस्सा है। इसके अलावा कंपनी 1078 यूनिटों वाले 11 और टावरों की ओसी के लिए आवेदन कर चुकी है, और उसे उम्मीद है कि इन टॉवरों के लिए स्वीकृति जल्द ही मिल जायेगी। 
इस अपडेट पर टिप्पणी करते हुए जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री जश पंचमिया ने कहा, “जेपी इंफ्राटेक अपने ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, और हम अपने वादों को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हम रेजोल्यूशन प्लान की टाइमलाइन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, और उन्हें पूरा करने की राह पर सही चल रहे हैं। 
केंसिंग्टन बुलेवार्ड अपार्टमेंट्स के पांच और टावरों के लिए ओसी मिलना इस लक्ष्य की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। हम तय समय-सीमा के अनुसार सभी बची हुई यूनिटों को सौंपने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम समय पर डिलीवरी और ग्राहकों की पूर्ण संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए पूरी लगन से काम करते रहेंगे।“ पिछले साल के मध्य से कम्पनी की बागडोर संभालने के बाद से जेपी इंफ्राटेक की मौजूदा मैनेजमेंट अपनी सभी वादों को पूरा करने के लिए लगन से काम कर रही है। 
कंपनी सभी टॉवरों के लिए पहले ही टेंडर जारी कर कॉन्ट्रैक्ट दे चुकी है। कई टॉवरों को पहले ही ओसी मिल चुकी है, और बाकी टॉवरों पर तेजी से काम चल रहा है। कंपनी निर्माण कार्य तेज कर सभी माइलस्टोन तय समय सीमा के अंदर पूरे करने पर फोकस कर रही है।

[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]