businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेटली आश्वस्त,वित्तीय घाटा चिंता की बात नहीं

Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jaitely confident, no worry over fiscal defecitनई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी के संकेत मिल रहे हैं, इसलिए वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) और वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के बावजूद सरकार वित्तीय घाटा के लक्ष्य को लेकर चिंतित नहीं है।

जेटली ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में यहां कहा,जब वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की जाती हैं, तो बढे हुए वेतन और पेंशन इस मद में आम तौर पर पालन की जाने वाली 2.5 फीसदी बजटीय सीमा पर दबाव डालते हैं।

जेटली ने कहा,यह दबाव शुरूआती दो-तीन साल में बढेगा। पर चूंकि अर्थव्यवस्था में भी विस्तार हो रहा है, जिसके साथ सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का आधार भी बडा हो रहा है, इसलिए खर्च वहन करने की सरकार की क्षमता भी बढ रही है। मंत्री ने कहा कि विकास का भारतीय मॉडल अब पहले से अधिक बाजारोन्मुख है, लेकिन सरकारी आय के एक बडे हिस्से को गरीबी उन्मूलन के लिए सामाजिक परियोजनाओं पर खर्च करने की जरूरत है।

(IANS)