businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जगुआर लैंड रोवर चीन में 36 हजार वाहनों को ठीक करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 jaguar land rover  to correct 36 thousand vehicle in china 27938बीजिंग। वाहन निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर चीन में 36,415 खराब खराब वाहनों को ठीक करेगी। इन वाहनों को ठीक करने के लिए एक जुलाई से वापस लिया जाएगा। यह जानकारी रविवार को जारी एक बयान में दी गई।

जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन, इंस्पेक्शन एंड क्वारंटाइन के बयान में कहा गया है कि जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव ट्रेडिंग (शंघाई) कंपनी द्वारा ठीक किए जाने वाले वाहनों में जगुआर एक्सजे और एक्सएफ मॉडल शामिल हैं, जिनका निर्माण 29 मार्च, 2012 से छह अक्टूबर 2015 के बीच हुआ है।

बयान के मुताबिक कंपनी ने कारों के इंजन के आइडल गीयर के लिड पर स्प्रे पेंट कर दिया है, जिसके कारण स्क्रू बोल्ट टूटने, आईडल गीयर और इंजन के अलग होने का खतरा रहता है।

कंपनी खराब हिस्से को बिना शुल्क ठीक करेगी।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)