businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईटेल भारत में लॉन्च करेगा 3 नए स्मार्टफोन, कम कीमत के साथ दमदार फीचर्स से होंगे लैस

Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 itel will launch 3 new smartphones in india will be equipped with powerful features with low price 616183नई दिल्ली। भारत में पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड आईटेल तीन नए स्मार्टफोन, आईटेल पी55, आईटेल पी55प्लस और पी55टी लॉन्च करके बाजार में क्रांति लाने की तैयारी कर रहा है।

यह सीरीज इस सेगमेंट में पहली बार कई फीचर्स लाने के लिए तैयार है। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि आईटेल पी55प्लस 45वाट चार्जर से लैस होगा। जिससे कम समय में ही फोन चार्ज हो सकेगा। इस प्रकार की चार्जिंग कैपेसिटी आमतौर पर इस मूल्य सीमा से कहीं अधिक कीमत वाले फोन से जुड़ी होती हैं।

स्मार्टफोन में 256जीबी रोम के साथ एक बड़ी 16जीबी रैम होने की भी जानकारी है। ये इनोवेटिव फीचर्स आईटेल पी55प्लस को फ्लैगशिप आईटेल स्मार्टफोन के रूप में स्थापित करने के लिए तैयार हैं।

आईटेल पी55प्लस इंडस्ट्री की पहली लेदर फिनिश बॉडी के साथ आ रहा है। जिसमें स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों का संयोजन है। बड़ी बैटरी कैपेसिटी, तत्काल चार्जिंग कैपेबिलिटीज, पावरफुल मल्टीटास्किंग, पर्याप्त स्टोरेज और एक शानदार देखने के अनुभव की मांग बढ़ रही है।

सूत्रों ने यह भी संकेत दिया है कि आईटेल पी55 में 50मेगापिक्सल प्लस एआई क्लियर डुअल कैमरा के साथ 24जीबी (8+16) रैम होगी।

अपकमिंग आईटेल पी55 सेगमेंट में 24जीबी (8+16) रैम के साथ भारत का पहला स्मार्टफोन हो सकता है, जो इसे उत्पादकता के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है जो बिना किसी सीमा के तेजी से कैप्चर, डाउनलोड, क्रिएट और चार्ज हो सकता है।

अपकमिंग पावर सीरीज की कीमत 10 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है। एडवांस फीचर्स और इनोवेशन तक पहुंच के साथ बड़े यूजर्स बेस को सशक्त बनाने के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता एक रणनीतिक दृष्टिकोण को रेखांकित करती है।

अपकमिंग पी55 स्मार्टफोन के आकर्षक, प्रीमियम बिल्ड और एक शानदार डिजाइन के साथ आने की उम्मीद है। स्टाइल और कार्यक्षमता के सहज मिश्रण पर बल देते हुए, ब्रांड का लक्ष्य जेन-जेड यूजर्स की प्राथमिकताओं के अनुरूप होना है।

2023 की सफलता के आधार पर, आईटेल की पावर सीरीज़ का लक्ष्य एडवांस तकनीक और इनोवेटिव फीचर्स को एक अद्वितीय कीमत पर मिश्रित करके इस सेगमेंट को फिर से परिभाषित करना है।

भारत में लगभग 10 करोड़ के बड़े उपभोक्ता आधार के साथ, आईटेल की अपकमिंग स्मार्टफोन लैंडस्केप को नया आकार देने के लिए तैयार है।

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]