आईटेल ने फीचर फोन के लिए दुभाषिया एप लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2016 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता आईटेल इंडिया ने सोमवार को अपने स्मार्ट कीपैड फीचर फोन्स आईटी5231 और आईटी 5320 के लिए अभिनव निजी दुभाषिया एप को लांच किया।
इस एप का नाम ‘किंग वॉयस’ रखा गया है और इसे शार्टकट कीपैड कमांड से सक्रिय किया जा सकता है। प्रयोक्ता इस स्मार्ट कीपैड डिवाइस की मदद से आनेवाले फोन कॉलर का नाम या संदेश सुन सकते हैं।
कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया, ‘‘‘किंग वॉयस’ का प्रमुख फीचर यह है कि यह आनेवाले फोन कॉल्स का नाम या नंबर पढ़ कर सुनाएगा तथा संदेशों को भी पढक़र सुनाएगा। साथ ही यह फोन के एड्रेस बुक को भी पढक़र सुनाएगा।’’
आईटेल के स्मार्ट कीपैड फीचर फोन की कीमत 2,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये के बीच है।
कंपनी ने इस एप की समूची रेंज को जल्द ही लाने की घोषणा की है। (IANS)