भारत में सस्ते स्मार्टफोन लाएगी आईटेल
Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2018 | 

नई दिल्ली। चीन की कंपनी ‘ट्रांजिसन होल्डिंग्स’ की ‘आईटेल मोबाइल’ 20 मार्च को भारत में 5.5 इंच स्क्रीन वाले सस्ते स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी का एक सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन लांच करेगी।
मोबाइल जगत के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि इस स्मार्टफोन में 180 डिग्री तक घूमने वाला कैमरा है। यह स्मार्टफोन में नवीनतम एंड्रॉएड, आठ ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम और 3000 एमएएच की बैटरी है।
आईटेल मोबाइल के नए अल्ट्रा स्लिम मोबाइलों की कीमत 5000 रुपयों से 10,000 रुपयों के बीच है।
आईटेल ने अप्रैल 2016 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था।
शोध कंपनी साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) के जनवरी 2018 में किए शोध के अनुसार आईटेल भारतीय मोबाइल बाजार में आठ फीसदी हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है।
(आईएएनएस)
[@ खुला अय्याश बाबा का राज,औरतों को यूं फंसाती थी शिष्याएं]
[@ इन रोगों से निजात दिलाता है निम्बू पानी]
[@ ...जब दुल्हन की निकली 5 साल की बेटी और 4 पति]