ITC का सिगरेट उत्पादन जल्द
Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2016 | 

नई दिल्ली। शीर्ष सिगरेट निर्माता कंपनी आईटीसी ने कहा है कि स्वास्थ्य चेतावनी को लेकर अस्पष्टता के कारण दो हफ्ते पहले बंद किए गए सिगरेट उत्पादन को दोबारा शुरू किया जाएगा।
कंपनी ने नियामक को भेजी गई अपनी रपट में कहा, ‘‘उच्च न्यायालय द्वारा कंपनी के पक्ष में आदेश पारित करने के बाद कंपनी ने सिगरेट फैक्ट्रियों में उत्पादन फिर से शुरू करने का फैसला किया है।’’
सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश में तंबाकू उत्पादों की पैकिंग पर तस्वीर के साथ अनिवार्य चेतावनी 85 फीसदी हिस्से में छापने को लेकर स्पष्टता की कमी का हवाला देते हुए तंबाकू कंपनियों ने एक अप्रैल से उत्पादन बंद कर दिया था।
नए नियमों में सिगरेट पैकेट पर स्वास्थ्य संबंधी तस्वीर वाली चेतावनी 20 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी कर दी गई है। सिगरेट उत्पादकों ने इस कदम का विरोध करते हुए कहा है कि इससे बाजार में विदेशी सिगरेट ही ज्यादा बिकेंगे।
उद्योग मंडल एसोचैम ने 12 अप्रैल को कहा था कि उत्पादन बंद होने से सिगरेट कंपनियों को रोजाना 350 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। (IANS)