इरडा की स्वास्थ्य बीमा उत्पादों के मानकीकरण की योजना
Source : business.khaskhabar.com | Jun 29, 2015 | 

मुंबई। धोखाधडी की घटनाओं पर काबू पाने के प्रयासों के तहत बीमा नियामक इरडा की स्वास्थ्य बीमा उत्पादों का मानकीकरण करते हुए और अधिक कडे नियम लागू करने की योजना है। नियामक का मानना है कि स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र बहुत तेजी से विस्तार कर रहा है।
इसके साथ धोखाधडी की गतिविधियां भी तेजी से बढी हैं। भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण (इरडा) की नवनियुक्त सदस्य (वित्त) विजयलक्ष्मी अय्यर ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, "इरडा में हमारा मानना है कि स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में तेजी से बढोतरी के साथ साथ धोखाधडी की घटनाएं भी तेजी से बढती हैं।"
उन्होंने कहा कि इरडा मानक नियम स्थापित करने के लिए प्रयोगशालाओं, निदान केंद्रों व अस्पतालों सहित विभिन्न इकाइयों से परामर्श कर रहा है। परामर्श की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए बोर्ड के पास भेजा जाएगा।