businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईफोन 14 प्रो मॉडल की मांग अभी भी 13 प्रो से अधिक

Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 iphone 14 pro models are still seeing high than 13 pro 527121सैन फ्रांसिस्को । एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि टेक दिग्गज एप्पल के अगली पीढ़ी के आईफोन 14 प्रो मॉडल की अभी भी आईफोन 13 प्रो की तुलना में उच्च मांग देखी जा रही है। एप्पलइंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रोडक्ट उपलब्धता ट्रैकर के दावों के अनुसार, आईफोन 14 की मांग आईफोन 13 की तुलना में कम प्रतीत होती है, लेकिन आईफोन 14 प्लस के लिए कुछ सकारात्मक संकेत हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चौथे सप्ताह में जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों द्वारा रविवार के एप्पल प्रोडक्ट उपलब्धता ट्रैकर में एक सप्ताह पहले की समान स्थिति देखी गई, जिसमें नॉन-प्रो को देखते हुए प्रो मॉडल की मजबूत मांग थी।

हालांकि, आईफोन 14 के लिए सिल्वर लाइनिंग आईफोन 14 प्लस है।

कुल मिलाकर, आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स के लिए होम डिलीवरी का समय सभी क्षेत्रों में क्रमश: 2 दिन, 33 दिन और 40 दिनों में औसत रहा।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रो और प्रो मैक्स अपने लीड समय में मामूली वृद्धि को 32 दिनों और 39 दिनों तक देख रहे हैं।

--आईएएनएस

[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]