आईफोन 12 5जी की शुरुआती कीमत 649 अमेरिकी डॉलर होगी
Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2020 | 

सैन फ्रांसिस्को। आगामी 5.4 इंच वाले आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 649 अमेरिकी
डॉलर हो सकती है, जबकि 6.1 इंच वाले डिवाइस का मूल्य 749 अमेरिकी डॉलर हो
सकता है। एप्पल के एक विश्वसनीय अंदरूनी सूत्र जॉन प्रोसेर ने इसकी जानकारी
दी।
आईफोन एसई की रिलीज डेट का सटीक खुलासा करने वाले प्रोसेर ने
एक ट्वीट में कहा कि उन्हें जिस सूत्र ने आईफोन एसई डिवाइस की लॉन्च तारीख
की सूचना दी थी, उसी ने कीमतों के बारे में यह जानकारी दी है।
5.4-इंच आईफोन की तरह ही 6.1-इंच डिवाइस 5जी कनेक्टिविटी और एक डुअल-कैमरा सेटअप को सपोर्ट करेगा।
प्रोसेर
ने कहा कि दोनों डिवाइस में एकमात्र अंतर यह है कि यह 6.1 इंच के बड़े
ओलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। साथ ही आईफोन 12 के दो 'प्रो' मॉडल होंगे।
(आईएएनएस)
[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]
[@ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट]
[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]