businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटेल करेगी हजारों नौकरियों में कटौती

Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 intel to retrench thousands of employees 29506न्यूयार्क। पिछले हफ्ते दो शीर्ष स्तर के अधिकारियों को फारिग करने के बाद अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक चिप मेकर कंपनी इंटेल इस साल के अंत तक हजारों नौकरियों में कटौती की तैयारी कर रही है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है।

ओरेगनलाइव डॉट कॉम ने कंपनी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी प्रकाशित की है। इंटेल ने कटौती की योजना 19 अप्रैल को जारी वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही के रिपोर्ट को जारी करने के बाद बनाई है। इंटेल ने दिसंबर 2015 में अनुमानित वृद्धि दर कम रहने के बाद अमेरिका में 1,100 नौकरियों में कटौती की थी। इसके बाद उसके दुनिया भर में कुल 1,07,000 कर्मचारी है।

इंटेल को व्यवसाय में नुकसान पर्सनल कंप्यूटर की घटती बिक्री के कारण हो रहा है जिससे कंपनी को 60 फीसदी राजस्व हासिल होती है। कंप्यूटर की बिक्री घटने का मुख्य कारण उपभोक्ताओं का मोबाइल के प्रति बढता रूझान है, जिसके कारण लोग पुराने कम्प्यूटर को बदलकर नया खरीदने में कम रूचि दिखा रहे हैं। पिछले साल इंटेल के पूर्व अध्यक्ष रेने जेम्स ने कंपनी छोड दी थी और उनकी जगह वेंकट मूर्ति रेनदुचिंताला को प्रतिद्वंदी कंपनी क्वालकॉम से लाया गया था। कंपनी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि शीर्ष स्तर के अधिकारियों की भूमिका में भी फेरबदल हो सकती है। इंटेल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। (आईएएनएस)