businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटेल 1000 पंचायतों में डिजिटल साक्षरता अभियान चलाएगी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 intel india launches initiatives for digital literacyनई दिल्ली। चिप कंपनी इंटेल 1000 पंचायतों में लोगों को डिजिटल साक्षर बनाने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम करेगी। उसकी इस पहल से 2015 के आखिर तक 50 लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं। इंटेल इंडिया ने अपने "भारत के लिए डिजिटल कौशल" कार्य्रकम के तहत यह कदम उठाया है। इसके तहत उसने एक डिजिटल कौशल प्रशिक्षण एप्लीकेशन पेश किया है जिसमें डिजिटल साक्षरता, वित्तीय समावेशन, हेल्थकेयर व स्वच्छता से जुडे माडल पांच भाषाओं में हैं। यह एप्लीकेशन एंड्रायड प्लेस्टोर पर छह दिसंबर से हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, तमिल व कन्नड में उपलब्ध होगा।

यह प्रशिक्षण माड्यूल सात भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। इंटेल की उपाध्यक्ष (ब्रिकी) देबजानी घोष ने संवाददाताओं से कहा, हमारा मानना है कि सरकार का डिजिटल इंडिया दृष्टिकोण भारत को वृद्धि के अगले चरण में ले जाने के लिए अनिवार्य होगा। डिजिटल इंडिया दृष्टिकोण को अमली जामा पहनाने के लिए कौशल विकास व नवोन्मेश अपरिहार्य है। इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव आर एस शर्मा ने कहा कि डिजिटल कायापलट के लिए जरूरी है कि सरकार व कंपनियां डिजिटल शिक्षा के लिए सतत मॉडल बनाएं।