सैन फ्रैंसिस्को। इंटेल ने अपना कंप्यूट कार्ड बनाना बंद करने का फैसला लिया है, लेकिन कंपनी अभी अपनी मौजूदा लाइन की बिक्री जारी रखेगी और 2019 तक उत्पादों की वर्तमान पीढ़ी को सपोर्ट देती रहेगी। इंटेल ने मॉड्यूलर कंपानेंट के रूप में 2017 के आरंभ में अपने कंप्यूट कार्ड प्लेटफॉर्म को प्रदर्शित किया था। ये कंपोनेंट कंप्यूटिंग पावर प्रदान करने के लिए सिस्टम ऑफ चिप (एसओसी), मेमोरी, स्टोरेज, वायरलेस कनेक्टिविटी में एक साथ समायोजित करने के लिए बनाए जाने वाले अनेक डिवाइस में लगते हैं।[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]
[@ शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला]
[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]