businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोएडा में इंस्टीट्यूशनल ग्रेड प्लस ऑफिस सप्लाई बढ़ने का अनुमान, एयरपोर्ट और इंफ्रा प्रोजेक्ट्स से विकास को मिलेगा बढ़ावा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 27, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 institutional grade plus office supply is expected to increase in noida with airport and infrastructure projects expected to boost growth 771243नई दिल्ली। नोएडा 2028 तक अपने कमर्शियल रियल एस्टेट मार्केट में एक स्ट्रक्चरल शिफ्ट की ओर बढ़ रहा है। गुरुवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टीट्यूशनल या डेवलपर ओन्ड- ग्रेड ए प्लस प्रोजेक्ट फ्रेगमेंटेड स्टराटा ऑफिस सप्लाई से आगे निकलने का अनुमान है। 
कुशमैन एंड वेकफील्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर के ऑफिस एसेट्स की लीजिंग गति जनवरी-सितंबर तक की अवधि में 3.3 मिलियन स्कायर फुट की ग्रॉस लीजिंग के साथ मजबूत बनी हुई है। वहीं, इस वर्ष के अंत में इसके 4.7 मिलियन स्कायर फुट को पार कर जाने का अनुमान है। 
बयान में कहा गया है कि 2026 में 2.5 मिलियन स्कायर फुट के स्ट्रेटा-लेड ऑफिस बनेंगे। यह ट्रेंड 2028 तक पूरी तरह से बदल जाएगा जब इंस्टीट्यूशनल या डेवलप ओन्ड- ग्रेड ए प्लस प्रोजेक्ट बढ़कर 2.9 मिलियन स्कायर फुट हो जाएंगे। वहीं, स्ट्रेटा फॉर्मेट इस समय तक कम होकर लगभग 0.28 मिलियन स्कायर फुट हो जाएंगे। 
कंसल्टेंसी ने कहा कि स्ट्रेटेजिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, मजबूत पॉलिसी पहलें और प्रतिस्पर्धी एसटीईएम टैलेंट पूर की वजह से नोएडा इकोनॉमिक डेवलपमेंट का एक महत्वपूर्ण इंजन है। नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट का पहला चरण 95 प्रतिशत तक पूरे हो चुका है इसी के साथ 2025 के दिसंबर में ऑपरेशन शुरू होने और कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के साथ नोएडा को हाई-ग्लोबल कनेक्टिविटी मिलेगी। 
2025 की तीसरी तिमाही में नोएडा का कुल ऑफिस स्टॉक 43.4 मिलियन स्कायर फुट दर्ज किया गया है, जिसमें 26.6 मिलियन स्कायर फुट ग्रेड ए प्लस स्पेस है। इसी के साथ बीते पांच वर्षों में इन्वेस्टमेंट-ग्रेड ऑफिस एसेट्स 40 प्रतिशत तक बढ़े हैं। पहले 9 महीनों में जीसीसी ने 1 मिलियन स्कायर फुट का योगदान दर्ज करवाया है और दिसंबर 2025 तक 1.28 मिलियन स्कायर फुट पर बंद होने का अनुमान है। 
कुशमैन एंड वेकफील्ड की नॉर्थ मैनेजिंग डायरेक्टर सुप्रिया चटर्जी ने कहा, "इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड्स लॉन्ग-टर्म के विस्तार के लिए एक मजबूत आधार तैयार कर रहे हैं, जिसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेहतर होती मेट्रो और एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी, मजबूत पॉलिसी समर्थन और एसटीईएम टैलेंट बेस शामिल है।" -आईएएनएस

[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]