दिवालिया संहिता स्टार्ट-अप में बनेगा मददगार : निर्मला
Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2016 | 

नई दिल्ली। प्रस्तावित दिवालिया संहिता नए उद्यमियों
के लिए कारोबार शुरू करने या बंद करने की प्रक्रिया को आसान बना देगा। यह
बात वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरूवार को कही।
सीतारमण ने यहां इंडिया टुडे सम्मेलन कहा, ""प्रस्तावित दिवालिया संहिता से
कारोबार शुरू करना और उसे बंद करना आसान हो जाएगा। इसकी मनाही नहीं होनी
चाहिए। उन्हें तेजी से कारोबार से बाहर निकलने की सुविधा होनी चाहिए।""
दिवालिया संहिता विधेयक को अभी संसद की संयुक्त समिति के हवाले किया गया
है।
विधेयक में दिवालिया मामलों को निपटाने के लिए समय सीमा -180 दिन, जिसे 90
दिन और बढ़ाया जा सकता है- तय की गई है, जिसे निपटाने में अभी देश में चार
साल से अधिक समय लगता है।
इससे पहले सम्मेलन में केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने वस्तु एवं सेवा
कर (जीएसटी) विधेयक के बाद दिवालिया संहिता विधेयक को आखिरी ब़डा सुधारवादी
विधेयक बताया था, जिसे पारित किया जाना है।
(IANS)