businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) का वित्त वर्ष 2024 -  25  का  शुद्ध लाभ 127.50 प्रतिशत बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 insolation energy limited (ina solar)s net profit for fy 2024   25 increased by 12750 percent 724832भारत की प्रतिष्ठित सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) ने 31  March 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2024 - 25 के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किये है। उक्त अवधि में कंपनी ने कॉंसिलेटेड बैलेंस शीट के अनुसार गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 737.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 1333.76  करोड़ रुपये का टर्नओवर किया, जो कि पिछले साल से 80.93%अधिक है।उक्त अवधि में कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 124.33 करोड़ से बढ़कर 231.79 करोड़ हो गया जो कि पिछले साल से 86.44% अधिक है। वही समान अवधि में कंपनी ने 84.17 करोड़ के मुकाबले 170.32  करोड़ एबिटा अर्जित किया जो की पिछले साल से 102 .35% अधिक है ।
वहीं उक्त अवधि में कंपनी ने कर पश्चात् शुद्ध लाभ 55.47  करोड़ रुपये के मुकाबले 126 .19 करोड़ रुपये का अर्जित किया हैं। जो की पिछले साल के मुकाबले 127.50% अधिक है।
कम्पनी का अर्निग पर शेयर (EPS) 2.66  के मुकाबले इस साल 5.95  रहा जो कि पिछले साल से 123 .68 % अधिक हैं।
कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने बताया कि INA Solar की स्थापना वर्ष 2017 में मात्र 80 मेगावाट पीवी मॉड्यूल निर्माण क्षमता के साथ हुई थी। जुलाई 2025 तक कंपनी 4 गीगावाट मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग की प्रभावशाली उपलब्धि हासिल कर लेगी। यही नहीं, कंपनी ने 2027 तक 8 गीगावाट पीवी मॉड्यूल, 3 गीगावाट सोलर सेल, और 54,000 MTA एल्युमिनियम फ्रेम उत्पादन क्षमता का लक्ष्य भी निर्धारित किया है। निरंतर प्रगति और गुणवत्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बल पर INA Solar आज भारत के शीर्ष 10 सोलर पैनल निर्माताओं में अपनी मजबूत पहचान बना चुकी है।
हम TOPCon, मोनोफेशियल एवं बाइफेशियल जैसे अत्याधुनिक सोलर पैनलों की मैन्युफैक्चरिंग करते हैं, जो नवाचार और श्रेष्ठ गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं। हमारी अत्याधुनिक निर्माण इकाइयाँ AI और रोबोटिक्स जैसी नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित हैं, जिससे हर पैनल में उच्चतम स्तर की सटीकता, उत्पादकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होती है।INA Solar का उद्देश्य भारत को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। कंपनी ने स्पष्ट किया, "हम ‘मेक-इन-इंडिया’ के विज़न को एक नए स्तर तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2030 तक निर्धारित 500 गीगावाट ग्रीन एनर्जी के लक्ष्य में INA Solar एक अहम भूमिका निभा रही है।”

[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]