businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईनॉक्स विंड ने खरीदी सरयू विंड पॉवर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 inox wind acquires sarayu wind power 23713मुंबई। पवन ऊर्जा कंपनी आईनॉक्स विंड ने शुक्रवार को कहा कि उसने आंध्र प्रदेश के कोंडापुरम की कंपनी सरयू विंड पॉवर का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दी गई नियामकीय सूचना में कहा कि यह अधिग्रहण शुक्रवार 25 मार्च से प्रभावी हुआ। कंपनी ने कहा,दक्षिण भारत में प्रसार को जारी रखते हुए आईनॉक्स विंड की संपूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी आईनॉक्स विंड इंफ्रास्ट्रक्च र सर्विसिस ने 25 मार्च, 2016 के प्रभाव से सरयू विंड पॉवर का अधिग्रहण कर लिया है। (IANS)