इंफोसिस ने 2100 कर्मचारियों को दी पदोन्नति
Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2016 | 

मुंबई। इंफोसिस ने दिसंबर तिमाही में मिले मुनाफे के बाद अपने 2100 कर्मचारियों को प्रमोशन दिया है। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी मार्केट के अनुमानों को झूठा साबित करते हुए अपने से बडी कंपनी टीसीएस से आगे निकल गई है।
इंफोसिस के प्रवक्ता ने कर्मचारियों के प्रोमोशन की खबर की पुष्टि की व कहा है कि यह प्रोमोशन जनवरी से ही लागू होगा। कंपनी के कर्मचारियों को उनके परफॉमेंüस के आधार पर प्रोमोशन लेटर भी सौंपे जा चुके हैं।
बता दें, अगस्त 2014 में सीईओ बनने के बाद विशाल सिक्का ने 5,000 प्रोमोशनों को हरी झंडी दी थी। इसके पीछे का मकसद था कि कर्मचारियों में नौकरी बदलने की प्रवृति कम हो और वे मन लगाकर कंपनी के फायदे के लिए काम कर सकें।