businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जनवरी में मुद्रास्फीति में मामूली गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 inflation dips  slightly in januaryनई दिल्ली। खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में आई कमी और तेल की गिरती कीमतों के कारण देश की वार्षिक मुद्रास्फीति दर में मामूली गिरावट देखने को मिली है। जनवरी में मुद्रास्फीति की दर नकारात्मक 0.90 फीसदी रही जो पिछले महीने की नकारात्मक 0.73 फीसदी से थोडी कम है। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकडों से यह जानकारी मिली है।

वार्षिक मुद्रास्फीति की दर जनवरी 2015 के दौरान नकारात्मक 0.95 रही थी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक हालांकि वार्षिक खाद्य मुद्रास्फीति दर में गिरावट देखी गई है लेकिन अभी भी यह उच्चस्तर पर है। पिछले महीने के 8.17 फीसदी के मुकाबले जनवरी में यह 6.02 फीसदी रही।

इस दौरान दालों की कीमतों में 44.91 फीसदी की बढोतरी हुई और सब्जियों की कीमतों में 12.52 फीसदी की बढोतरी हुई जबकि आलू की कीमतों में 17.08 फीसदी की कमी देखी गई। अन्य श्रेणियों में वार्षिक मुद्रास्फीति दर जैसे ऊर्जा और विनिर्मित उत्पाद की दर क्रमश: नकारात्मक 9.21 और नकारात्मक 1.17 फीसदी रही।

(आईएएनएस)