इनफिनिक्स मोबाइल ने नया स्मार्टफोन उतारा
Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2018 | 

नई दिल्ली। चीन की कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स की ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड इंफिनिक्स मोबाइल ने बुधवार को एक नया स्मार्टफोन ‘हॉट 6 प्रो’ भारतीय बाजार में उतारा।
इस फोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है और यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 17 जुलाई से उपलब्ध होगा।
इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की एचडीप्लस स्क्रीन है, जो 18:9 फुल व्यू डिस्प्ले के साथ है। इसमें 13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है।
इनफिनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीश कपूर ने एक बयान में कहा, ‘‘इनफिनिक्स में हम उपभोक्ता-केंद्रित दृष्टिकोण का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ‘हॉट 6 प्रो’ के साथ उपभोक्ता को बजट खंड में वीडियो देखने के लिए एक अच्छी डिवाइस दे रहे हैं, जिसका 6 इंच का फुल व्यू स्क्रीन है। साथ ही इसमें लंबे समय तक चलनेवाली बैटरी दी गई है।’’
इस डिवाइस में 3 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है।
(आईएएनएस)
[@ यह दुनिया का सबसे छोटा देश, आबादी सिर्फ 27 लोग!]
[@ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]
[@ अंग फडकने से लगा सकते हैं भावी10 घटनाओं का अंदाजा]