businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

औद्योगिक उत्पादन 1.9 प्रतिशत घटा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 industrial production down by 19 percent in october 137190नई दिल्ली। देश के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में अक्टूबर में गिरावट आई। पूंजीगत सामान के उत्पादन में कमी और विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन की वजह से अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन 1.9 प्रतिशत घटा है। इससे पहले जुलाई में औद्योगिक उत्पादन 2.5 प्रतिशत घटा था जबकि अगस्त में यह 0.7 प्रतिशत नीचे आया था। हालांकि, इसके बाद सितंबर में इसमें 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में औद्योगिक उत्पादन 0.3 प्रतिशत घटा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4.8 प्रतिशत बढा था। पिछले साल अक्टूबर में कारखाना उत्पादन में 9.9 प्रतिशत की बढोतरी हुई थी। मुख्य रूप से विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन और पूंजीगत सामान का उत्पादन 16.5 प्रतिशत बढने की वजह से उस समय औद्योगिक उत्पादन बढा था। आईआईपी में विनिर्माण क्षेत्र का योगदान 75 प्रतिशत है।

अक्टूबर में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 2.4 प्रतिशत घटा। इसी तरह पूंजीगत सामान का उत्पादन 25.9 प्रतिशत नीचे आया। विनिर्माण क्षेत्र के 22 में से 12 समूहों में अक्क्टूबर में गिरावट रही। बिजली क्षेत्र का उत्पादन अक्टूबर में 1.1 प्रतिशत बढा जबकि इससे पिछले साल अक्टूबर में यह 5.3 प्रतिशत बढा था। टिकाऊ उपभोक्ता सामान क्षेत्र का उत्पादन समीक्षाधीन महीने में सिर्फ 0.2 प्रतिशत बढा जबकि एक साल पहले अक्टूबर में यह 41.9 प्रतिशत बढा था।