गैस संयत्रों को बहाल करने से बैंकों को मिलेगी मदद : मूडीज
Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2015 | 

नई दिल्ली। अटकी पडी गैस आधारित बिजली संयंत्रों को बहाल करने की भारत सरकार की कोशिश से बैंकों को फायदा होगा क्योंकि उनका ऎसे संयंत्रों में काफी ऋण फंसा है। मूडीज ने एक बयान में कहा, "सरकार ने देश में अटके पडे गैस आधारित बिजली उत्पादन संयंत्रों को बहाल करने की मंजूरी दी है। यह भारतीय बैंकों की साख के लिए अच्छा है क्योंकि उनका ऎसे संयंत्रों में काफी ऋण फंसा है।" इन पहलों से सबसे अधिक आईडीबीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को लाभ होगा। मूडीज ने कहा कि पुनर्गैसीकृत तरलीकृत प्राकृतिक गैस (आरएलएनजी) का उपयोग करने वाले बिजली उत्पादन संयत्र को गैस की कमी का सामना करना पड रहा है क्योंकि एलएनजी का वास्तविक घरेलू उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के वक्त हुए आकलन के मुकाबले बहुत कम है।