businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिकी फेड के फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian stock market trades flat after us fed decision 730232मुंबई । भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले और कमजोर एशियाई संकेतों के बीच सपाट खुला। शुरुआती कारोबार में आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखी गई। 
सुबह करीब 9.34 बजे, सेंसेक्स 1.66 अंक या 0.00 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 81,446.32 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 9.90 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 24,821.95 पर कारोबार कर रहा था। 
निफ्टी बैंक 43.15 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 555,871.90 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 40.35 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के बाद 58,068.85 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 25.60 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,404.05 पर था। 
विश्लेषकों के अनुसार, जैसा कि पहले से अपेक्षित था, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा। हालांकि, नीति निर्माताओं ने अपने बयान में इस वर्ष दो रेट कट की उम्मीदों को बनाए रखा, जबकि कुछ अब किसी भी कटौती की उम्मीद नहीं कर रहे। 
चॉइस ब्रोकिंग के मंदार भोजाने ने कहा, "इसके अतिरिक्त, फेड ने अपने आउटलुक को थोड़ा रिवाइज किया है। फेड ने 2026 और 2027 में प्रत्येक के लिए केवल 0.25 अंक की कटौती का अनुमान लगाया है।" 
विशेषज्ञों ने कहा कि निफ्टी के लिए 24,500-25,000 रेंज इजरायल-ईरान संघर्ष से बेहतर या बदतर समाचार आने तक बने रहने की संभावना है। अगर तनाव कम होने की खबर आती है, तो निफ्टी रेंज के ऊपरी बैंड से बाहर निकल जाएगा। 
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी.के. विजयकुमार ने कहा, "अगर तनाव बढ़ने की खबर आती है, खासकर 'स्ट्रेट को होर्मुज' में परेशानियों के कारण कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल आ सकता है, जिसकी वजह से निफ्टी के लिए 24,500 के सपोर्ट लेवल पर बने रहना मुश्किल होगा। इसलिए, पश्चिम एशिया में होने वाले घटनाक्रमों पर नजर रखें।" 
इस बीच, सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एचसीएलटेक, पावरग्रिड और टाटा स्टील टॉप लूजर्स रहे। जबकि टाइटन, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स रहे। 
18 जून को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध खरीदार रहे, जिन्होंने 890 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) भी खरीदार रहे, जिन्होंने सत्र के दौरान 1,091 करोड़ रुपए का निवेश किया। 
एशियाई बाजारों में बैंकॉक, जापान, सोल, जकार्ता, हांगकांग और चीन लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। 
अमेरिकी फेड रिजर्व की नीति के फैसले और फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच के बाद पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। 
अमेरिका में डॉव जोन्स 44.14 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,171.66 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.85 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,980.87 पर बंद हुआ और नैस्डैक 25.18 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,546.27 पर बंद हुआ।


--आईएएनएस


 

[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]