businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय शेयर तेजी से ऊपर चढ़े, सेंसेक्स, निफ्टी में 1 प्रतिशत की बढ़त

Source : business.khaskhabar.com | Jan 28, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian shares rose sharply sensex nifty up 1 percent 504086नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार पिछले दिन के तेज नुकसान से वापस लौट आया है और निचले स्तरों पर मूल्य खरीदारी के कारण शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में हरे रंग में कारोबार किया। बाजार में गुरुवार को, तेज नुकसान इसलिए हुआ क्योंकि यूएस फेड की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने बुधवार को हुई अपनी नई बैठक में कहा कि वह मौद्रिक नीति को कड़ा करने के लिए तैयार है।

फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने अपनी नीतिगत ब्याज दर को शून्य के करीब रखा और अपनी उम्मीद को बताया कि इस दर में वृद्धि जल्द ही उचित होगी।

सुबह 10.36 बजे सेंसेक्स पिछले बंद 57,276 अंक से 1.1 फीसदी या 611 अंक बढ़कर 57,888 अंक पर कारोबार कर रहा था। यह 57,795 अंक पर खुला।

निफ्टी पिछले बंद के 17,110 अंक से 1.2 फीसदी या 198 अंक ऊपर 17,308 अंक पर कारोबार कर रहा था। यह 17,208 अंक पर खुला।

शेयरों में एनटीपीसी, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स और अदानी पोर्ट्स सुबह के सत्र में शीर्ष पांच में रहे।

जबकि मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड कॉपोर्रेशन और एसबीआई कुछ घाटे में रहे। (आईएएनएस)

[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]


[@ संन्यास से लौटे ब्रावो, की वापसी की घोषणा, 3 साल से इंडीज के लिए नहीं खेले]


[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]