businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियन ऑयल संघ लगाएगा सबसे बडी रिफाइनरी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian oilbphp to establish largest oil refinery 135956नई दिल्ली। तीन सरकारी तेल विपणन कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने बुधवार को भारत की सबसे ब़डी तेल रिफाइनरी निर्माण के लिए समझौता किया। इसकी लागत 30 अरब डॉलर आएगी। अधिकारियों ने कहा कि यह परियोजना छह करोड टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) की होगी। यह महाराष्ट्र में स्थापित की जाएगी।

इस संघ का नेतृत्व इंडियन ऑयल करेगा। इस परियोजना में इंडियन ऑयल की 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की 25-25 फीसदी हिस्सेदारी होगी। संघ के इस समझौते पर पेट्रोटेक 2016 हाइड्रोकार्बन सम्मेलन से इतर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और अनिल माधव दवे भी मौजूद थे।

अधिकारियों ने कहा कि महाराष्ट्र तट पर दो-तीन जिलों में रिफाइनरी के लिए जगह तलाशी जा रही है। बडा पेट्रोकेमिकल परिसर दो चरणों में स्थापित किया जाएगा। पहले चरण की क्षमता चार करोड टन होगी। इसके साथ एरोमैटिक कॉम्पलेक्स, नेफ्था क्रैकर यूनिट और एक बहुलक परिसर होगा। इसकी लागत 1.2-1.5 लाख करोड रूपये आएगी। यह जमीन अधिग्रहण के बाद 5-6 सालों में बनकर तैयार हो जाएगा। (आईएएनएस)