businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में 8-10 फीसदी जीडीपी हासिल करने की झमता

Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian economy sustainable at 8 10 Percent, says Niti Aayog Vice Chairman Arvind Panagariyaसिंगापुर। नीति आयोग के उपाध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद पानगडिया ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में दीर्घावधि में 8 से 10 फीसद की वृद्धि दर हासिल करने की क्षमता है। उन्होंने कहा, "दीर्घावधि में वृद्धि दर अगले 15 साल तक 8 से 10 प्रतिशत पर टिकेगी। भारत के पास इसकी अच्छी संभावनाएं व सरकार की वृद्धि आधारित नीतियों का पूरा समर्थन है।

नरेंद्र मोदी सरकार की व्यापक आर्थिक नीतियों व सुधारों का उल्लेख करते हुए पनगढिया ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। पानगडिया सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सिंगापुर इंडिया बिजनेस डायलॉग को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि "बुनियादी ढांचा विकास तेजी से हो रहा है और विभिन्न क्षेत्रों की कोयला तथा पर्यावरण सहित अन्य अडचनों को दूर किया जा रहा है। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि पिछले तीन महीनों में पूंजीगत उद्योग की वृद्धि दर दस प्रतिशत रही। उन्होंने वित्त वर्ष 2014-15 में सकल घरेलू उत्पाद में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि का भी उल्लेख किया।