businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत सबसे बडे कपास उत्पादक के रूप में उभरेगा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india will emerge as the largest cotton producerकोयंबतूर। लगभग 400 लाख गांठ कपास उत्पादन के अनुमान के साथ भारत 2015-16 में दुनिया में सबसे बडा कपास उत्पादक बन सकता है। इस साल भारत को छोडकर सभी अन्य प्रमुख उत्पादक देशों में कपास का उत्पादन पिछले साल सत्र की तुलना में कम रहने का अनुमान है।

सदर्न इंडिया मिल्स एसोसिएशन (सिमा) के सूत्रों ने बताया कि इसके परिणाम स्वरूप चीन को सबसे बडे कपास उत्पादक की जगह भारत को देनी पडी है। अमेरिकी कृषि विभाग की रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने कहा कि 2015-16 में वैश्विक कपास उत्पादन 2.368 करोड टन रहने का अनुमान है जो कि गत सीजन की तुलना में 8.6 प्रतिशत कम है।