यूके को रियायती शुल्क पर 3675 टन और चीनी निर्यात करेगा भारत
Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2021 |
नई दिल्ली। भारत रियायती निर्यात शुल्क पर 3,675 टन और चीनी यूनाइटेड किंगडम को निर्यात करेगा। केंद्र सरकार ने यूके को टैरिफ रेट कोटा यानी टीआरक्यू के तहत 3,675 टन अतिरिक्त कच्ची या सफेद चीनी का निर्यात करने की अनुमति दी है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने मंगलवार को जारी एक पब्लिक नोटिस में कहा कि टीआरक्यू के तहत यूके को 3,675.13 टन अतिरिक्त रॉ/रिफाइंड चीनी इस साल 30 सितंबर तक निर्यात करने की अधिसूचना जारी की जाती है। डीजीएफटी द्वारा पिछले साल 21 जुलाई 2020 को 10,000 टन चीनी का ईयू सीएक्सएल शुगर कोटा 2020-21 के लिए जारी किया गया था। यूके के लिए जारी हालिया कोटा उसके अतिरिक्त होगा।
डीजीएफटी ने कहा कि निर्यात के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के तौर पर कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात प्राधिकरण यानी एपीडा द्वारा इस कोटे का संचालन किया जाएगा। (आईएएनएस)
[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां!
]
[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]
[@ आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन]