businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत को स्मार्टफोन निर्यात की सफलता को कई और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में दोहराना चाहिए : अमिताभ कांत

Source : business.khaskhabar.com | July 30, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india should replicate the success of smartphone exports in many other manufacturing industries amitabh kant 740510नई दिल्ली । भारत को दुनिया के बड़े स्मार्टफोन निर्यातकों में से एक बनने की अपनी सफलता को 10 अन्य मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में दोहरानी चाहिए। इसके लिए वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी कर, वर्ल्डवाइड सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बनने पर फोकस करना होगा। यह बयान इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमिताभ कांत ने बुधवार को दिया।  
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में अमेरिका के स्मार्टफोन आयात में भारत की हिस्सेदारी 44 प्रतिशत थी, जो कि पिछले साल समान अवधि में 13 प्रतिशत थी।
पूर्व जी20 शेरपा और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रह चुके, कांत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि पिछले तीन महीनों में जून तक अमेरिका के स्मार्टफोन आयात में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 44 प्रतिशत हो गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 13 प्रतिशत थी। इसमें देश ने चीन को पीछे छोड़ दिया है, जिसकी अमेरिका के स्मार्टफोन आयात में हिस्सेदारी 61 प्रतिशत से घटकर 25 प्रतिशत रह गई है।
उन्होंने आगे कहा, "भारत को वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी करके और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का अभिन्न अंग बनकर दस अन्य मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों में भी यही कहानी दोहराने की जरूरत है।"
चीन में असेंबल किए गए अमेरिकी स्मार्टफोन शिपमेंट में आई गिरावट का सबसे ज्यादा फायदा भारत ने उठाया है, जिसका मुख्य कारण एप्पल की 'चाइना प्लस वन' रणनीति है।
"मेड-इन-इंडिया" स्मार्टफोन की कुल वॉल्यूम में सालाना आधार पर 240 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले कई वर्षों में, एप्पल ने भारत में अपनी उत्पादन क्षमता का विस्तार किया है और 2025 में अब तक भारत में अपनी अधिकांश निर्यात क्षमता को अमेरिकी बाजार में आपूर्ति के लिए केंद्रित कर दिया है।
हालांकि, एप्पल ने भारत में आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग और असेंबलिंग को शुरू कर दिया है, लेकिन वह बड़ी संख्या में अमेरिका में प्रो मॉडल की आवश्यक आपूर्ति के लिए चीन में स्थापित मैन्युफैक्चरिंग केंद्रों पर निर्भर है।
सैमसंग और मोटोरोला ने भी भारत से अमेरिका को आपूर्ति में बढ़ाई है, हालांकि उनकी गतिविधियां एप्पल की तुलना में काफी कम और छोटे पैमाने पर हैं। एप्पल की तरह, मोटोरोला का भी मुख्य मैन्युफैक्चरिंग केंद्र चीन में है, जबकि सैमसंग मुख्य रूप से वियतनाम में अपने ज्यादातर स्मार्टफोन के उत्पादन पर निर्भर है।
--आईएएनएस
 

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]