businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार : सिंधिया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 19, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india now world third largest domestic aviation market scindia 496873नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार बन गया है। 'विंग्स इंडिया, 2022' के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में सिंधिया ने कहा कि भारत इस समय अमेरिका और चीन के बाद तीसरा सबसे बड़ा घरेलू यातायात संभालने वाला देश है।

उन्होंने कहा, "हम सभी जानते हैं कि इस घनी भूमंडलीकृत अर्थव्यवस्था में, हवाई परिवहन देश के परिवहन बुनियादी ढांचे में एक प्रमुख तत्व है और देश के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।"

मंत्री ने कहा कि वित्तवर्ष 2012 की पहली दो तिमाहियों के दौरान देश के हवाईअड्डों द्वारा संभाला गया कुल माल पहली तिमाही में गंभीर दूसरी लहर की चपेट में आने के बावजूद पूर्व-महामारी स्तर के 80 प्रतिशत (वित्तवर्ष 2022 में अप्रैल-सितंबर के दौरान 15.36 लाख मीट्रिक टन) से अधिक हो गया है।

हैदराबाद में आयोजित होने वाला 'विंग्स इंडिया, 2022' नागरिक उड्डयन पर एशिया का सबसे बड़ा आयोजन होगा।

[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ अक्षय ने ट्विंकल को दिए प्याज वाले झुमके]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]