businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत का सबसे किफायती 4जी डिवाइस सिर्फ 699 रुपए में उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 india most affordable 4g device available for just rs 699 688560जयपुर। राजस्थान में रिलायंस जियो का 2जी मुक्त भारत अभियान तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है। प्रदेश के सभी जिलों और तहसील मुख्यालयों में 1.4 करोड़ 2जी उपभोक्ताओं को 4जी नेटवर्क पर अपग्रेड करने के लिए समय-समय पर विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान में जियो भारत 4जी फोन विशेष रूप से मददगार साबित हो रहा है। 

कंपनी, जियोभारत 4जी फोन की मदद से प्रदेश के उन उपभोक्ताओं तक पहुंचना चाहती है जो अब भी 2जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। जियो भारत 4जी फोन महज 699 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और इसे 123 रुपए के मासिक रिचार्ज के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। जियो का उद्देश्य सभी उपभोक्ताओं को 4जी नेटवर्क से जोड़कर डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। 

जियो भारत फोन में 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल, मूवीज़, डिजिटल पेमेंट्स (यूपीआई), और क्यूआर कोड जैसी सुविधाएं शामिल हैं। मुकेश अंबानी के नेतृत्व में शुरू हुए इस अभियान का लक्ष्य ग्रामीण और हाशिए पर रहने वाले लोगों को डिजिटल दुनिया से जोड़ना है। - खासखबर नेटवर्क 

[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]