भारत ने कृषि क्षेत्र में 63 देशों के साथ किए 77 करार
Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2014 | 

नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को बताया कि कृषि मंत्रालय ने कृषि क्षेत्र में 63 देशों के साथ 77 करार किए हैं। लोकसभा को भोला सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बताया कि कृषि मंत्रालय ने कृषि क्षेत्र में 63 देशों के साथ 77 करार किए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय ने कृषि सहयोग एवं खाद्य सुरक्षा पर साल 2010 में अमेरिका के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था। इस समझौता ज्ञापन में शामिल सहयोग के क्षेत्रों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा çश्क्षा, फसल प्रबंधन एवं मंडी सूचना के लिए मौसम पूर्वानुमान प्रौद्योगिकी, कृषि में फार्म मंडी संपर्क एवं निजी निवेश के अलावा खाद्य सुरक्षा सहयोग एवं पोषण शामिल हैं।